• Phone : +91-9760968149
  • Email: aniltomar3811@gmail.com
  • Estd. Year: 1969

Active Learning

Expert Teachers

Strategi Location

Full Day Programs

राम अवतार शर्मा
(प्रबंधक)

Manager Message

प्रिय, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावक 21वीं शताब्दी में मानव, सूचना एवं संचार प्रौद्यौगिकी द्वारा ऐसी क्रान्ति लाएगा जो कल्पना से परे होगा और मानव का दायरा इस संसार तक सीमित न रहकर बाह्य जनता से जुड़ेगा। इसी दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए जनता उ0मा0वि0 नगला सलहदी के द्वारा विद्यालय की बेबसाइट बनाई गयी है। हमारा ध्येय भी तेजी से बदल रही परिस्थितियों के साथ सामंजस्य बैठाया है ताकि हमारे विद्यार्थी शिक्षक एवं कार्यालय किसी भी तरह पिछड़ने न पाये और दुनिया के लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके।

स्थापना वर्ष 1969 से लेकर अब तक विद्यालय ने गुणवत्ता और उपलब्धि का एक उल्लेखनीय कीर्तिमान स्थापित किया है साथ ही अपनी प्रत्येक गतिविधियों को एक नया दृष्टिकोण प्रदान किया है। हमारी प्राथमिकता हमारे छात्रों में सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में प्रतिबद्धता की भावना उत्पन्न करना है और उनके ज्ञान एवं बौद्धिक क्षितिज का विस्तार करना है जिससे वे आने वाले जीवन के लिए स्थानान्तरित एवं तैयार होकर निकले। इस प्रकार की क्षमता का विकास विद्यार्थियों में हो इसके लिए विद्यालय उनके शारीरिक विकास तथा सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास पर भी बल देता है, साथ ही उनके चरित्र निर्माण के लिए श्रेष्ठ साहित्य एवं वातावरण प्रदान किया जाता है।

विद्यालय परिवार सदैव इस दृष्टिकोण को ध्यान में रखता है कि विद्यार्थी जब सामाजिक जीवन में प्रवेश करें तो जीवकोपार्जन न करने में सक्षम हों, धर्म भीरू हो तथा ‘‘वसुधैव कुटुम्बकम’’ की भावना से ओतप्रोत हो। अंततः आप सभी के सहयोग के लिए आभार सहित धन्यवाद, आप सभी के मंगल कामना का आकांक्षी।

अनिल तोमर
(प्रधानाचार्य)

Principal Message

प्रिय माता-पिता और छात्र, जनता उ0मा0वि0 नगला सलहदी इटावा की बेबसाइट पर आपका स्वागत है। मुझे यह बताते हुए अत्यन्त गर्व और प्रसन्नता हो रही है कि विगत कई वर्षों से विद्यालय का बोर्ड परीक्षा परिणाम उच्चतम रहा है। हमारे स्टाफ, छात्रों और अभिभावकों की कड़ी मेहनत ने इसे संभव बनाया है। इस विद्यालय में छात्रों को एक सुरक्षित और भरोसेमंद वातावरण में कल की चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामाना करने के लिए प्रेरित किया जाता है। अभिभावकों से यह अनुरोध है कि घर पर अपने बच्चे को प्रोत्साहित करने और उसका समर्थन करने से, सफलता की संभावना काफी बढ़ जाती है। यह महत्वपूर्ण है कि हम सभी एक टीम के रूप में एक साथ काम करें और बेबसाइट की जानकारी से ऐसा होने में मदद मिलेगी। कृपया इस बेबसाइट पर नियमित रूप से जाने के लिए समय निकालें, क्योंकि इसमें महत्वपूर्ण जानकारी है जो हमारे स्कूल के विषय में आपके कई सवालों का जबाब देगी।