जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगला सलहदी इटावा की स्थापना सन 26.12.1969 में हुई थी। विद्यालय इटावा शहर से 30 किलोमीटर दूर जसवंतनगर ब्लाक के नगला सलहदी नामक ग्राम में स्थित है। इस विद्यालय में 9 शिक्षण कक्ष, 1 विज्ञान प्रयोगशाला, 1 पुस्तकालय, 1 प्रधानाचार्य और एवं 1 स्टाफ रूम है। सभी कक्षाएं बहुत हवादार और खुली हुई हैं।
विद्यालय में छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग षौचालय की व्यवस्था है तथा विद्यार्थियों के बैठने के लिए उत्तम फर्नीचर की व्यवस्था है। विद्यालय में एक खेलकूद का मैदान है तथा खेलकूद के सामान की उचित व्यवस्था है। विद्यालय का वातावरण काफी हरा-भरा है। यहां नीम, शीषम, कनेर, अशोक, सुदर्शन, गुड़हल, अमरूद, पीपल, अनार, नीबू, केशिया अनेक प्रकार के पौधे है।
इस विद्यालय में कक्षायें 6-10 तक संचालित होती है एवं शिक्षण कार्य सहशिक्षा आधारित है। यहां शैक्षणिक सत्र अप्रैल से शुरू होता है। यहां अनुभवी शिक्षक/शिक्षिकाओं के द्वारा एन0सी0ई0आर0टी0 से स्वीकृत पाठ्यक्रम से शिक्षण कार्य कराया जाता है। हर साल माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा कराई जाने वाली हाईस्कूल परीक्षा में सभी विद्यार्थियों द्वारा उत्तम प्रदर्शन किया जाता है। विद्यालय में सभी महत्वपूर्ण दिन जैसे शिक्षक दिवस, बाल दिवस, गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती भव्य तरीके से मनाए जाते है। विद्यालय बहुत ही साफ सुथरा है क्योंकि यहां स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत सफाई पर बहुत ध्यान दिया जाता है।